चम्बा के पवन गौतम को IARI ने किया सम्मानित, पहले भी कई बार मिल चुका है सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:50 PM (IST)

चम्बा/तेलका (इरशाद): जिला चम्बा की ग्राम पंचायत बाड़का के तवारी गांव निवासी पवन गौतम को कृषि व बागवानी में नई तकनीक अपनाने के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा (आईएआरआई) के सौजन्य से डाॅ. वीपी पॉल सभागार में देशभर के नवोन्मेषी किसानों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका संचालन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के निदेशक डाॅ. एके सिंह ने किया। इस मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डाॅॅ़. यूएस गौतम मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान देशभर के किसानी व बागवानी में नई तकनीक अपनाकर लोगों को प्रेरित करने वाले 38 नवोन्मेषी किसानों को सम्मानित किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश की ओर से जिला चम्बा की ग्राम पंचायत बाड़का के तवारी गांव निवासी पवन गौतम को भी सम्मानित किया गया। पवन गौतम ने अपने गांव के पास ही बागवानी में नई तकनीकें अपनाकर अपनी आय में इजाफा किया है। पवन गौतम को इससे पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News