खुद को SDM बताकर तहसीलदार ने पीटा HRTC बस का चालक, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 09:17 PM (IST)

देहरा (राजीव/विवेक): पुलिस थाना देहरा में शनिवार रात को एक प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध एच.आर.टी.सी. के बस चालक के साथ बेवजह मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार देहरा डिपो की बस देहरा से बणे दी हट्टी रूट पर जा रही थी तो पाईसा के पास कोठी नामक जगह पर तहसीलदार के पद पर तैनात एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बस चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। बस चालक राजिंद्र्र सिंह ने बताया कि जब वह बस लेकर जा रहा था तो इस दौरान पाईसा के पास जैलदारा दी कोठी नामक जगह पर बीच सड़क पर एक कार खड़ी थी। जब उसने कार चालक को गाड़ी साइड में करने को कहा तो उक्त कार में सवार व्यक्ति ने कार से बाहर निकल कर उसे बस से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। वह अपने आपको एस.डी.एम. बताकर उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट करता रहा।

वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बस चालक ने बताया कि इतने में उस व्यक्ति के परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने इस पूरी वारदात की वीडियो भी बना ली जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में मारपीट के आरोपी को अपने पद की धौंस दिखाते हुए बस चालक के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच करते देखा जा सकता है। इस संबंध में वायरल वीडियो जिला पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल तक पहुंच गया, जिस पर उन्होंने देर रात्रि डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

तहसीलदार व उसका भाई गिरफ्तार

परिवहन निगम देहरा डिपो के चालक की पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 354 के अंतर्गत तहसीलदार के साथ आरोपी बनाए उसके भाई जोकि पेशे से अध्यापक है, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक देहरा लालमन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला प्रदेश सरकार के संज्ञान में आ चुका है तथा मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इसे गंभीरता से लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News