Engineering की पढ़ाई करने वाले छात्र अब इस तरह ले सकते हैं Degrees व Certificate

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 10:17 AM (IST)

हमीरपुर (शिवम) : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने छात्रों को डिजिटल डिग्रियां, माक्र्सशीट व अन्य सर्टीफिकेट जारी करने के लिए एन.ए.डी. (नैशनल एकैडमी डिपॉस्टिरी) के तत्वावधान में तमाम संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार सभी संस्थानों को उनके कालेज में पढ़ाई कर रहे तमाम छात्रों को एन.ए.डी. पोर्टल पर उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. जांच कर प्रमाणिक नंबर व ई-मेल अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान वि.वि. ने तमाम संस्थानों को सभी छात्रों को एन.ए.डी. पोर्टल पर रजिस्टर करने व उनके वैरिफाइड मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. वि.वि. को भेजने के लिए कहा है।

इसके साथ ही वि.वि. ने संस्थानों से पासआऊट छात्रों को भी पोर्टल पर रजिस्टर करने के बारे में निर्देश दिए हैं और इसके साथ ही तमाम क्रिया को 21 अक्तूबर से पहले पूरा करने के बारे में कहा है। इस दौरान वि.वि. के रजिस्ट्रार डा. राकेश शर्मा ने वि.वि. की वैबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए 21 अक्तूबर तक तमाम प्रक्रिया को पूरा करने निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News