लाखों रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था TCP अधिकारी, अब सरकार ने किया सस्पैंड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में नक्शे पास करवाने की एवज में लाखों रुपए की रिश्वत लेते हुए रंंगे हाथों पकड़े गए प्लानिंग ऑफिसर को सस्पैंड कर दिया है। टीसीपी सचिव सी. पालरासू ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त ऑफिसर के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व विजीलैंस की टीम ने उक्त ऑफिसर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत वह एक प्रॉपर्टी डीलर से जमीन की प्लाटिंग करने की एवज में ले रहा था, ऐसे में सरकार ने मामले पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पैंड कर दिया है।

5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

प्लानिंग ऑफिसर पर आरोप यह भी है कि वह प्रॉपर्टी डीलर के काम में निरंतर बाधाएं डाल रहा था और बार-बार उसे परेशान कर अपने पद का भी दुरुपयोग कर रहा था। इससे गुस्साए प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग को दी। इसके बाद तय योजना के तहत प्लानिंग ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ा गया। बता दें कि प्लानिंग ऑफिसर को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News