टैट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नए प्रमाण पत्र लेने के लिए करना होगा अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:30 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नया प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास अप्लाई करना पड़ेगा। अभ्यार्थियों को वेलिड डाक्युमेंट के साथ आवेदन करना होगा। नया प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा। हालांकि इस प्रक्रिया के शुरु करने से पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड उक्त नोटिफिकेशन पर (क्लेरीफिकेशन) प्रदेश सरकार से लेनी पड़ेगी। बोर्ड के मुताबिक कुछ विषय अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जैसे ही यह विषय स्पष्ट हो जाएंगे, आगामी प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। विदित रहे कि सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की मान्यता अब आजीवन कर दी है। यानी एक बार ही टैट पास करना होगा।

बताया जा रहा है कि अगस्त 2011 के बाद टैट पास करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। अब तक टैट नौकरी के लिए केवल 7 साल के लिए ही मान्य होता था। इसके बाद अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है। पहले साल में एक बार ही यह परीक्षा आयोजित होती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से साल में 2 बार यह अध्यापक पात्रता परीक्षा बोर्ड करवा रहा है। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक उक्त टैट नोटिफिकेशन संबंधी कुछ विषयों पर स्पष्टता बाकी है। इस संदर्भ में सरकार से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी होंगे, उन्हें वेलिड दस्तावेजों के साथ बोर्ड के पास आवेदन करना होगा। उसके बाद ही नया सटिफिकेट देने संबंधी प्रक्रिया होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News