Hamirpur: जसाई-टैली और सरेड़ी-सरेड़ी सिद्ध सड़कों की उखड़ी टारिंग, लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:16 PM (IST)

धनेटा, (संजय) : प्रदेश सरकार चाहे जितना मर्जी बजट मुहैया करवा दे लेकिन जब उस बजट को लगाने वाले ईमानदारी से काम नहीं करेंगे तब तक यही कहावत 'सूर खाए कमांदीआ कने कटुऐ दा मुंह कुटणा' चरितार्थ होती रहेगी क्योंकि जहां पर बजट लगता है और वह काम ठीक तरीके से नहीं हो तो लोग यही कहते हैं कि यह 'फलाणी' सरकार का हाल है। कुछ ऐसा ही हुआ है पी. डब्ल्यू.डी. के सब डिवीजन धनेटा के अंतर्गत आने वाले जसाई स्कूल से टैली गांव और सरेड़ी गांव से सरेड़ी सिद्ध तक।

बता दें कि उक्त दोनों ही सड़कों में लगभग एक हफ्ते पहले टारिंग का काम हुआ परंतु जगह-जगह से टारिंग उखड़ गई। जगह-जगह निकली बजरी सड़क पर बिखरी पड़ी है। इससे चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार प्रदेश की तरक्की के लिए पैसा मुहैया करवा रही है लेकिन विभागीय कर्मचारी व ठेकेदार इस पर गंभीर नहीं हैं।

सब डिवीजन धनेटा के सहायक अभियंता अमन कुमार से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो टारिंग हुई है वह तो ठीक है पर हो सकता है कि जहां सीलन हो वहां से उखड़ गई हो। स्थानीय लोगों देशराज, मौजीराम, धर्म सिंह और मस्त राम ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सड़क से उखड़ी टारिंग की जांच की जाए और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News