5 दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव आने पर टापरी बाजार कंटेनमैंट जोन घोषित

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 08:09 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में तेजी से बढ़ रहे  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कैटागिरी वाइज सैंपल लिए जा रहे हैं। शनिवार को भी जिला के टापरी में 54 दुकानदारों के रैपिड एंटीजन टैस्ट लिए गए, जिसमें से 5 दुकानदारों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इसके चलते प्रशासन द्वारा पूरे टापरी बाजार व रिशल तक 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर रात्रि 9 बजे तक 5 दिन के लिए कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब टापरी बाजार 5 दिन तक पूरी तरह बंद रहेगा। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है तथा इस महामारी को हल्के में न लेने के साथ-साथ इस संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News