Una: टाहलीवाल-गढ़शंकर मार्ग पर रिफाइंड तेल से लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 03:29 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-गढ़शंकर मार्ग पर बाथड़ी में हनुमान मंदिर के पास एक रिफाइंड तेल से लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि रिफाइंड तेल से लोड टैंकर जब गढ़शंकर की ओर से औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल की ओर जा रहा था तो बाथड़ी की गहरी उतराई में अचानक अनियंत्रित होकर सेफ्टी रेलिंग से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इसके चलते लोक निर्माण विभाग की आरसीसी सेफ्टी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के दौरान टैंकर में लोड तेल सड़क पर गिरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ये टैंकर टाहलीवाल के एक उद्योग को जा रहा था। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। हलांकि टाहलीवाल पुलिस थाने की टीम ने मौकै पर पंहुच कर यातायात को सुचारू करवाया। इस दौरान सड़क पर गिरा रिफाइंड तेल प्रवासी लोग डिब्बों व बाल्टियों में भरकर ले जाने लगे तो पुलिस द्बारा उन्हें वहां से भगा दिया गया। इस हादसे में परिचालक को मामूली चोटें आईं हैं हालांकि चालक इस हादसे में बाल-बाल बच गया। 

टाहलीवाल पुलिस थाने के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी का कहना है कि बाथड़ी में टैंकर पलटने से रिफाइंड तेल सड़क पर गिरा है, जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सुरक्षित तरीके से वाहनों की आवाजाही बनी रहे। 

लोक निर्माण विभाग टाहलीवाल के कनिष्ठ अभियंता गुलशन कुमार ने बताया कि बाथड़ी में सड़क पर मिट्टी व रेत डाली गई है ताकि कोई अन्य वाहन सड़क स्किड न हो पाए। इस हादसे से सड़क किनारे बनाई गई आरसीसी की सेफ्टी दीवार को नुक्सान पहुंचा है, जिसका आकलन किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News