क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होगा T20 मैच
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 06:50 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार एचपीसीए के धर्मशाला स्थित मैदान में फिर से रौनक लौटेगी। 15 मार्च को भारत व श्रीलंका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में होना प्रस्तावित हुआ है। भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड शीर्ष परिषद की हुई बैठक में प्रस्तावित घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में एक मैच धर्मशाला के हिस्से भी आया है। इस मैच के होने से खेल नगरी धर्मशाला में लंबे समय से गायब रही रौनक फिर से लौटेगी। कोविड-19 महामारी के चलते कोई भी मैच पिछले साल यहां पर नहीं हो सका। चौके-छक्कों की गूंज व क्रिकेट प्रेमियों से गुलजार रहने वाले इस स्टेडियम ने कोरोना महामारी के कारण कोई बड़ा मैच न हो पाने से दर्शकों का सूखा देखा है। अब नए प्रस्तावित मैचों की घोषणा हुई है और हिमाचल को एक मैच मिलने से किक्रेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। पिछले वर्ष 12 मार्च को इससे पहले यहां पर भारता-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा चुका है।
स्टेडियम में 27 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
धौलाधार पहाडिय़ों के साथ स्थित धर्मशाला स्टेडियम में 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस खूबसूरत स्टेडियम में मैच को देखने का क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज रहता है। स्टेडियम की खूबसरती खिलाड़ियों व क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करती है। इस स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी। इस मैदान में रणजी ट्राफी और आईपीएल के भी मैच खेले गए हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय वनडे व टी-20 मैच भी खेले गए हैं।
मैच से धर्मशाला व आसपास का बढ़ेगा कारोबार
2 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे कोरोबारियों के लिए यह सुकून भरी खबर है। जब-जब धर्मशाला में मैच हुआ तो पर्यटन उद्योग को गति मिली है। यहां न केवल होटल रेस्तरां बल्कि ढाबे, दुकानें व टैक्सी व्यवसाय को भी गति मिली है। होटल व्यवायस को बढ़ाने के लिए लोग यहां पर क्रिकेट मैच के आयोजन को काफी अच्छा मानते हैं। अकसर ज्यादातर मैच उस समय में आते हैं जब पर्यटन कारोबार का आफ सीजन होता है लेकिन होटल व्यवसाय के ऑफ सीजन में भी मैचों के कारण ज्यादा लोग उमड़ते हैं, जिससे होटल व्यवसाय को गति मिलती रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here