शिमला में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, महिला की मौत (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 04:49 PM (IST)

शिमला(राजीव): हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू एक बार फिर से चर्चा में है। यह ताजा मामला शिमला का है। उपनगर खलीनी की रहने वाली 46 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। गम्भीर हालत में यह महिला 8 अप्रैल को बुखार के इलाज के लिए आईजीएमसी अाई थी। यहां पर उसका टेस्ट लिया गया था और इसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे और उसे इलाज के लिए यहां भर्ती किया गया था। लेकिन आज सुबह इस महिला ने दम तोड़ दिया। 

मार्च माह में एक पोजिटिव मामला सामने आया
आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने कहा इस वर्ष यह पहली मौत हुई है। जबकि मार्च माह में एक पोजिटिव मामला भी सामने आया था। उनका कहना है कि मौसम में सर्दी,जुखाम और बुखार को सामान्य नहीं लेना चाहिए और तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य जांच करवानी बेहद ज़रूरी है। वहीँ सर्दी जुखाम बुखार से गरिष्ठ मरीजों से दूरी बनाए रखने से इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News