हिमाचल के ऊना में सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 04:02 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामना आया है। चिकित्सकों ने संदिग्ध मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ में टैस्ट करवाने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार ऊना जिला के एक गांव का युवक कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से घर लौटा था। घर पहुंचने के बाद अचानक उसे बुखार आ गया, जिस पर उसे कोरोना वायरस होने का डर सताने लगा। इसके बाद वह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा, जहां जांच करने के बाद चिकित्सक ने तुरंत इस बारे स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की सुविधा होने की बात की लेकिन युवक पहले कोरोना वायरस का टैस्ट करवाना चाहता था, जिसके चलते अधिकारियों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ जाने का सुझाव दिया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि युवक में कोरोना वायरस के लक्षण फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं फिर भी विभाग युवक के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। युवक को एहतियात के तौर पर पीजीआई में टैस्ट करवाने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News