सूरज की हत्या मामले में जल्द होगा बड़ा खुलासा, आवाज से सुराग तलाशेगी CBI

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:00 PM (IST)

शिमला (विकास): सूरज की हत्या के मामले में अब सीबीआई जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है। सीबीआई एसआईटी के आरोपी पुलिस कर्मचारियों के आवाज नमूने लेकर सुराग की तलाश करेगी। शिमली सीजेएम कोर्ट ने सीबीआई को इस बात की इजाजत दे दी है। दरअसल सीबीआई ने याचिका दायर कर आवाज के नमूने लेने की इजाजत मांगी थी। सीबीआई ने कुछ लोगों से मोबाइल पर हुई बातचीत का डाटा भी खंगाला था, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों के सीबीआई आवाज के नमूने लेना चाहती है। सीजेएम रणजीत सिंह की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को तय की है। इससे पहले सीबीआई की टीम मंगलवार को महासू और बानकुफर पहुंची थी। वहां भी उन्होंने फिर से कुछ लोगों से पूछताछ की थी।


हत्या के मामले में गिरफ्त में पुलिस की एसआईटी
गुड़िया केस में आरोपी बनाए गए सूरज की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद सीबीआई ने एसआईटी में शामिल सभी 8 पुलिस अफसरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ये सभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। सीबीआई अभी तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाई है। 29 नवबंर को 90 दिन पूरे होने से पहले हर हाल में चालान पेश करना होगा। अगर सीबीआई ऐसा न कर पाई तो आरोपी पुलिसकर्मियों को जमानत मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News