जहरीली शराब कांड : आरोपियों पर एक समान धाराएं नहीं लगाईं तो करेंगे प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:22 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): सलापड़ में जहरीली शराब कांड में संलिप्त आरोपियों पर एक समान धाराएं लगा कर कार्रवाई की जानी चाहिए और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा सलापड़ के ग्रामीण सड़कों पर उतर कर पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को सलापड़ में ग्रामीणों ने बैठक की और शराब माफिया पर कार्रवाई को लेकर एक मांग पत्र सुंदरनगर प्रशासन और सरकार को देने की रणनीति तय की। चमन लाल, सतीश ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, जोगेंद्र कुमार और विनोद कुमार ने कहा कि बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल और ग्राम सुधार कमेटी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और एकमत से प्रशासन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया। उपरोक्त लोगों ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की हुई मौत के आरोप में जो 12 नाम लोगों ने पुलिस को दिए हैं, उनमें से एक मेन सप्लायर है, जिसे पुलिस सुबह बुलाती है और शाम को घर भेज देती है।