Kullu: बंजार मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 05:29 PM (IST)
बंजार/कुल्लू (संजीव): पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत घटित हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के महज कुछ ही घंटों के भीतर इस मामले में संलिप्त 3 आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से आरोपियों को भागने का मौका नहीं मिला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मंडी जिले की बालीचौकी तहसील के रहने वाले हैं। इनकी पहचान टिकम राम (30) पुत्र कपूर सिंह, निवासी गांव वडाकघर गाड़ा गुशैणी, गोपी चंद (23) पुत्र उत्तम राम, निवासी गांव टपनाली, डाकघर गाड़ा गुशैणी और दूर सिंह (26) पुत्र ज्ञान चंद, निवासी गांव चाण्डी, डाकघर घाटी के रूप में की गई है।
तीनों आरोपियों को बंजार क्षेत्र से ही कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में गहन पूछताछ जारी है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। इसके साथ ही, इस अपराध में शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास और छापेमारी की जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने की है। बता दें कि कुछ दिन पहले बंजार में चंडीगढ़ से आए एक युवक से मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी माैत हाे गई थी। इसी मामले में उक्त तीनाें युवकाें की गिरफ्तारी हुई है।

