6 दिन बाद सुलझा लापता विवाहित का मामला, देहरादून से किया बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 07:09 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र से लापता हुई एक विवाहित महिला का मामला 6 दिनों बाद सुलझा दिया गया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा महिला को देहरादून से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा महिला का बयान एसडीएम सुंदरनगर न्यायालय के समक्ष दर्ज करवा दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर उपमंडल के कांगू क्षेत्र की एक महिला की 11 फरवरी को अचानक लापता होने की शिकायत थाना में दर्ज हुई थी। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए सुंदरनगर पुलिस थाना टीम एएसआई देवराज, कांस्टेबल गिरधारी और महिला कांस्टेबल सुनिता ने मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए लापता महिला को देहरादून से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला के दो बच्चे हैं और परिवार को भी महिला की बरामदगी की सूचना दे दी गई है। गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर न्यायालय से भी महिला को बरामद कर पेश करने के वारंट पुलिस को मिले थे। इस पर पुलिस ने लापता महिला को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला का बयान न्यायालय में दर्ज करवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News