Himachal: ''मैं मर जाऊंगी''...पति को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर लापता हुई विवाहिता

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 01:35 PM (IST)

तीसा, (सुभानदीन): जिला चम्बा के उपमंडल चुराह के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहग्रां के त्रड़ोग गांव से एक 20 वर्षीय विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई सूचना में त्रड़ोग निवासी फारूख खान ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में कीमती (काल्पनिक नाम) से हुई थी। 

फारूख खान के अनुसार 8 जनवरी, 2026 को सुबह वह मजदूरी के लिए गया था। सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई, जिसमें उसने राशन लेने झज्जाकोठी जाने की बात कही थी। फारूख खान ने बताया कि दोपहर के बाद जब उसने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया। शाम को कीमती (काल्पनिक नाम) व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थी, लेकिन उसने मैसेज में लिखा कि 'मैं मर जाऊंगी'।

उसके बाद शाम को जब फिर से बात हुई तो उसने बताया कि वह देहरादून में हैं और उसके बाद फोन काट दिया। तब से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उसने बताया कि परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारी और मायके में हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा विजय कुमार सकलानी ने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News