Himachal: पालमपुर से लापता हटवास के युवक का नहीं चल पाया पता

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 03:43 PM (IST)

पालमपुर, (भृगु): नगरोटा के हटवास से संबंधित युवक पालमपुर से लापता हो गया है। युवक सोमवार को एकाएक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह अपनी मां के साथ जा रहा था कि एकाएक मां से अलग होकर लापता हो गया। यद्यपि जिस स्थान से वह लापता हुआ उससे कुछ दूरी तक सी.सी.टी.वी. में वह जाता हुआ दिखा है। पुलिस भी युवक की तलाश कर रही है।

लापता युवक अंशुल की माता के अनुसार वह लगभग 9 महीने से पालमपुर में किसी संस्थान में नौकरी करने की बात बताता रहा है परंतु वेतन को लेकर कभी अपने खाते में आने तो कभी अपने सर के खाते में आने की बात भी कहता रहा। मां ने बताया कि परंतु बार- बार वेतन को लेकर बहाने बनाता रहा है।

ऐसे में सोमवार को वह अंशुल को लेकर उसके सर से मिलने पालमपुर आई परंतु वह उसे संस्थान में न ले जाकर सर के कमरे में होने की बात कह कमरे में ले जाने के लिए राम चौक की ओर ले गया तथा राम चौक से अंशुल अचानक गायब हो गया। इसके पश्चात उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया। मां के अनुसार इसकी शिकायत पालमपुर पुलिस में की गई है। वहीं अपने स्तर पर भी अंशुल का पता लगाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में अंशुल को जाते हुए देखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News