मंडी व सुंदरनगर में लगे भूकंप के झटके
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 10:38 PM (IST)

सुंदरनगर (गगन): हिमाचल प्रदेश के मंडी और सुंदरनगर में सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 10.42 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई और इसका केंद्र सुंदरनगर के पास डी.पी.एफ . बैरकोट के निकट और मंडी शहर के 12 कि.मी. दक्षिण पश्चिम में 31.52 उत्तरी अक्षांश और 76.80 पूर्वी देशांतर पर 3.3 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।