सुंदरनगर में अंडर ग्राऊंड डस्टबिन योजना फेल, लोग खुले में गंदगी फैंकने को मजबूर

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 02:29 PM (IST)

सुंदरनगर : सुंदरनगर शहर में अंडर ग्राऊंड डस्टबिन योजना फेल हो गई है, जिस कारण लोग खुले में कूड़ा फैंक रहे हैं और गंदगी फैल रही है। नगर परिषद के प्रमुख भोजपुर बाजार में स्कूल के सामने बना डस्टबिन कूड़े से भर जाता है, जिसके बाद लोग खुले में कूड़ा-कचरा फैंक देते हैं। यही हालात शहर के अन्य वार्डों के भी हैं, जहां के डस्टबिनों से कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है। आरोप हैं कि शहर को अंडर ग्राऊंड डस्टबिन योजना बनाकर डंपर फ्री किया गया है लेकिन अंडर ग्राऊंड डस्टबिन कम लगाए गए हैं। शहर से प्रतिदिन करीब 12 टन कूड़ा-कचरा निकला है जो त्यौहारी सीजन में और अधिक बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद से शिकायत भी की है लेकिन कोई विशेष कार्रवाई नप नहीं कर पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News