बीड़ बिलिंग में 87 पैराग्लाइडरों के उपकरणों की जांच, 9 ग्लाइडर फेल
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 06:57 PM (IST)

पपरोला: पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में टैक्नीकल कमेटी द्वारा निदेशक पर्वतारोहण संस्थान मनाली अविनाश नेगी की अध्यक्षता में पैराग्लाइडरों के उपकरणों को जांच की गई। इस दौरान लगभग 87 पैराग्लाइडरों के उपकरणों की जांच की गई जिनमें से 9 पैराग्लाइडर पायलटों के ग्लाइडर फेल पाए गए। साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि यह निरीक्षण आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा जिसमें एडवैंचर गतिविधियों के बारे में भी पायलटों को जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पर्यटन विभाग के एटीडीओ संजय शर्मा, संजीव कुमार, रेंज ऑफिसर डा. राजकुमार व टैक्नीकल सदस्य अरविंद पॉल मौजूद रहे।