हिमाचल राजपूत महासभा ने सुंदरनगर में करवाई एफ .आई.आर. दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 10:22 PM (IST)

सुंदरनगर (देवगन) : राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड के भीम आर्मी अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में ज्ञापन व एफ .आई.आर. दर्ज करवाई है। राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश की विशेष बैठक का आयोजन सुंदरनगर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव के.एस. जम्वाल व अन्य शीर्ष पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड की भीम आर्मी के अध्यक्ष महक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक तथा अमर्यादित टिप्पणी का कड़ा संज्ञान लिया गया। महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया व महासचिव के.एस. जम्वाल ने कहा कि उपरोक्त महक सिंह द्वारा इस प्रकार की भड़काऊ बयानबाजी जानबूझ कर समाज में दंगा फसाद करवाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे समस्त राजपूत समाज विशेषकर युवा व महिला वर्ग बहुत ही आक्रोशित एवं आहत हुआ है।

महासभा ने इस बाबत एस.डी.एम. सुंदरनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर उक्त आरोपी महक सिंह के खिलाफ  एफ .आई.आर. पर अमल करके उसे शीघ्र गिरफ्तार करने तथा उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बैठक में जिला मंडी के संयोजक डी.के. चंदेल, युवा प्रभारी रणविजय सिंह, घनश्याम ठाकुर, गोली ठाकुर, अखिलेश सिपहिया, नरोत्तम चंद शास्त्री, महेंद्र पाल ठाकुर महासचिव, राजेंद्र भंडारी, दिलीप जम्वाल, नरोत्तम रावत, सुरेंद्र चंदेल, सतेंद्र चंदेल, हर्षवीर सेन, नंद लाल ठाकुर, सुरेंद्र जमवाल, शिव सिंह सेन, अमर सिंह ठाकुर, अदालत सिंह ठाकुर व पंकज रावत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News