Mandi: 822 ग्राम चरस लेकर चंडीगढ़ जा रहा कुल्लू का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:35 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): बीएसएल थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को सुंदरनगर में शुकदेव वाटिका के किनारे मणिकर्ण से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की बस में सवार युवक को 822 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने नाका लगा रखा था और इसी दौरान मणिकर्ण से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम के नाहन डिपो की बस को जांच के लिए रोका।
बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी ज्योति प्रकाश निवासी गांव अलवाह डाकखाना गाड़ागुशैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू के बैग से 822 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी चरस की खेप लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस का नशे के सौदागरों की धरपकड़ को अभियान लगातार जारी है और इसे आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।