Mandi: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:24 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): थाना बीएसएल कालोनी में जमीन की निशानदेही को लेकर विवाद के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकियां देने को लेकर क्रॉस प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में सोहन लाल (75) पुत्र हरिदत्त निवासी गांव व डाकघर डैहर ने आरोप लगाए हैं कि राजस्व विभाग ने उनकी मिलकीयत भूमि की निशानदेही करके विवादित भूमि का फैसला उसके पक्ष में दिया था। आरोप हैं कि प्रतिवादी धीरज कुमार ने निशानदेही नहीं मानी और उनके साथ गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसे मुंह पर मुक्का मारते हुए मारपीट की तथा परिवार को भी जान से मारने की धमकियां दीं।
उधर, दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज प्राथमिकी में दीप कुमार पुत्र प्रेम लाल ने आरोप लगाए हैं कि सोमवार दोपहर उसके पड़ोसी सोहन लाल ने जमीन की निशानदेही करवाई थी जोकि उन्हें मान्य नहीं थी। आरोप हैं कि जैसे ही वह अपने घर के अंदर जाने लगा तो सोहन लाल के बेटे राजीव ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही उसके बड़े बेटे से गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकियां दीं। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।