Mandi: रेलवे प्रोजैक्ट में अधिकारी के पद पर कार्यरत व्यक्ति चिट्टा मामले में गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 09:21 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर उपमंडल में पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा 7 ग्राम चिट्टे सहित धरे गए मुख्य सप्लायर धर्मेन्द्र उर्फ जॉन को पुलिस हिरासत में लेने के दौरान मिली जानकारी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बिलासपुर रेलवे प्रोजैक्ट में कार्यरत निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर तैनात उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। आरोपी चिट्टे के साथ धरे जाने से पहले रात को इसी आरोपी के पास रुका था। जहां से वह सुबह चिट्टा लेकर बस में सवार होकर सुंदरनगर को निकला था, लेकिन भवाना में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य सप्लायर के फोन पर आरोपी मैनेजर के साथ लगातार संपर्क होने और उसके द्वारा लगातार कई बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसों का लेन-देन सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रबंधक मुख्य सप्लायर के माध्यम से लोगों को चिट्टा उपलब्ध करवाता था और स्वयं भी इसके सेवन में शामिल बताया जा रहा है।
एसआईयू टीम ने आरोपी प्रबंधक को उसके बिलासपुर स्थित ठिकाने से शुक्रवार शाम को हिरासत में लिया है, जिसे देर शाम आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी प्रबंधक की शिनाख्त अनुज ठाकुर निवासी गांव व डाकघर कलौहड़ तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा मामले के मुख्य सप्लायर को पकड़ने के बाद जांच के दौरान एक अन्य आरोपी की संलिप्तता पाई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एसआईयू टीम ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के लेन-देन और बैंक खातों की फाइनांशियल जांच अमल में लाई जा रही है। अभी मामले में कई और बड़े खुलासे होंगे।