Mandi: सुंदरनगर का अनुपम बैल्जियम में करेगा पढ़ाई
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 11:08 PM (IST)
सुंदरनगर (सोनी): भोजपुर निवासी अनुपम चौहान का यूरोप के बैल्जियम की शीर्ष यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री के लिए चयन हुआ है। इनका चयन बैल्जियम की इरास्मस मुंडस अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के माध्यम से हुआ है। अनुपम पहले वर्ष के लिए बैल्जियम के विश्वविद्यालय केयू ल्यूवेन में नैनो साइंस और नैनो-टैक्नोलॉजी विषय में अध्ययन करेंगे। अनुपम ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सुंदरनगर के सेंट मैरी स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कालेज से उन्होंने भौतिक विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अनुपम के पिता मान सिंह चौहान कोटखाई शिमला में कृषि विभाग में एडीओ के पद पर, जबकि माता अंजना चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौड़ाकोठी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।