Mandi: सुंदरनगर में अज्ञात युवकों ने लगाए विवादित नारे, लोगों में दहशत
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:04 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में शनिवार रात को पहली सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने के बाद युवाओं की एक टोली द्वारा शहर की सड़कों पर सरेआम विवादित नारे लगाने का मामला सामने आया है। युवाओं ने उपमंडल के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र भोजपुर बाजार से लेकर बस स्टैंड तक के क्षेत्र में रात साढ़े 10 बजे तक नारे लगाए जिससे लोगों में रात को डर का माहौल बना रहा।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर बाजार से अज्ञात युवकों की एक टोली हुड़दंग मचाते हुए विवादित नारे लगाती जा रही है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि वीडियो को वैरीफाई किया जा रहा है। इसमें जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कानून और नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर, प्रदेश भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।