सुमित सिंगला बने औद्योगिक फार्मा कमेटी के वाईस चेयरमैन, लघु उद्योग भारती ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 04:56 PM (IST)

बद्दी : औद्योगिक नगर बद्दी के दवा उद्योगपति एवं क्योरटेक गु्रप आॅफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक डाॅ. सुमित सिंगला को लघु उद्योग भारती फार्मा कमेटी हिमाचल के वाईस चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। उनकी घोषणा आज फार्मा कमेटी के प्रांतीय चेयरमैन चिरंजीव सिंह ठाकुर ने बद्दी दौरे के दौरान प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल की सहमति से की है। यह पद लंबे समय से खाली चला आ रहा था। डाॅ. सुमित सिंगला 2006 से बद्दी के काठा में क्योरटैक एवं आईबीएन हर्बल के नाम से दवा उद्योग चला रहे हैं और समय समय पर फार्मा उद्योगों की समस्याएं केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष उठाते रहे हैं। सिंगला लंबे समय से अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती हिमाचल के सक्रिय सदस्य हैं। उनका यहां के औद्योगिक व सामाजिक विकास में अहम योगदान है।

फार्मा कमेटी के प्रांतीय चेयरमैन चिरंजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि सुमित सिंगला की संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण देखकर उनकी नियुक्ति राज्य प्रधान राजीव कसंल की सहमति से इस पद पर की गई है। वहीं दूसरी ओर अपनी नियुक्ति के बाद सुमित सिंगला ने कहा कि वो पूरे प्रदेश के फार्मा उद्यमियों को संगठन का सदस्य बनाएंगे इसको मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको वह ईमानदारी ने निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही प्रदेश का दौरा करेंगे और दवा उद्यमियो की समस्याओं को प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाएंगे ताकि उनका समयबद्व तरीके से निराकरण हो सके। इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव अनिल मलिक, देवेंद्र राणा व संदीप चैधरी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News