धारा-144 के उल्लंघन पर सुक्खू-अग्निहोत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पर FIR

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 11:39 AM (IST)

शिमला (जस्टा): भारत बंद को लेकर नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस हरकत में आई और कांग्रेस सहित माकपा के नेताओं पर एफ.आई.आर. दर्ज की है। पुलिस ने कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल, विधायक विक्रमादित्य, विधायक अनिरुद्ध, विधायक रामलाल ठाकुर, विधायक नंदलाल, पूर्व विधायक हर्ष महाजन, पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित 15 के करीब नेताओं व कार्यकर्ताओं को नामजद और 250 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है, वहीं ठियोग के विधायक राकेश सिंघा सहित माकपा के 30 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। 

पुलिस का कहना है कि एक तरफ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालरोड पर धारा-144 का उल्लंघन किया है और साथ ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर सड़क पर चक्का जाम किया। शिमला के एस.पी. ओमापति जम्वाल ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस व माकपा के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पुलिस जल्द ही मामले को लेकर आगामी कार्रवाई करेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News