Hamirpur: सैनिक स्कूल में लगी आग, फर्नीचर तथा कैडेट्स की वर्दियाें के साथ अन्य सामान राख

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 07:14 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): मंगलवार दोपहर बाद करीब 1:20 बजे अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर को सूचना मिली कि सैनिक स्कूल सुजानपुर के भवन की तीसरी मंजिल में आग लगी है, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार व पुलिस थाना सुजानपुर प्रभारी राकेश धीमान अग्निशमन विभाग व पुलिस विभाग की टीमों तथा होमगार्ड जवानों सहित घटनास्थल पर पहुंचे। इन दिनों स्कूल में बच्चों की छुट्टियां हैं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अचानक लगी आग से तीसरी मंजिल में रखा फर्नीचर व एनसीसी स्टोर रूम में कैडेट्स की वर्दियां, शूज, बैल्टें आदि सामान जलकर राख हो गया। विदित रहे आग पर काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय हमीरपुर, नादौन व जयसिंहपुर से अग्निशमन विभाग के वाहन घटना स्थल पर पहुंच गए थे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के साथ करीब 1 घंटे के अंतराल में आग पर काबू पा लिया। सैनिक स्कूल भवन की तीसरी मंजिल में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि भवन की तीसरी मंजिल में वैल्डिंग द्वारा मुरम्मत का कार्य चला हुआ है, प्रथम दृष्टता यह माना जा रहा है कि वैल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया जिससे काफी नुक्सान हुआ है तथा पुलिस व होमगार्ड के जवानों की सहायता से स्कूल की कम्प्यूटर लैब को आग की भेंट चढ़ने से सुरक्षित बचा लिया।

सुजानपुर का प्रशासनिक कार्यभार देख रहे लैफ्टिनैंट कर्नल राजेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने पर उन्होंने ही तुरंत अग्निशमन विभाग व पुलिस को इस घटना की सूचना दी, तीसरी मंजिल में रखा फर्नीचर व एनसीसी स्टोर रूम में कैडेट्स का रखा सामान जलकर राख हो गया।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News