Suicide करने का ये तरीका आपने कभी नहीं देखा होगा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 04:44 PM (IST)

सोलन (सतीश शर्मा):सोलन में सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति चीड़ के 60 फुट ऊंचे पेड़ पर 40 फुट तक चढ़ कर खुद को दर्दनाक मौत दे दी। वहीं पुलिस भी सुसाइड के इस तरीके से हैरान है। छानबीन में पता चला है कि नेपाल से कुमारसेन की तरफ जा रहे प्रेम बहादुर को अचानक ही पता नहीं क्या सूझा वह सोलन में ही बस से उतर गया। इसके बाद जंगल का रुख किया। यह कहा नहीं जा सकता कि प्रेम बहादुर इस जंगल में पहले भी आया था या नहीं। यहां तक की शव को उतारने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड कर्मियों को मौके पर बुलाया गया। स्थानीय नेपाली मूल के युवकों ने रस्सी बांध कर शव को नीचे उतारा।
चीड़ के पेड़ से लटका हुआ मिला था शव
मामला समीपवर्ती करोल टिब्बे के नजदीक जराश जंगल से जुड़ा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बतायाजा रहा है कि सुसाइड के इस अजीबोगरीब तरीके की तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर हो रही हैं, जिसमें मरने वाले व्यक्ति के शव को लटकता हुआ दिखाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की पहचान 56 साल के प्रेम बहादुर के तौर पर हुई है। उल्लेखनीय है कि शिमला जिला के झाकड़ी में भी एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव चीड़ के पेड़ से लटका हुआ मिला था, लेकिन उसने कुछ फुट की ऊंचाई पर ही फंदा लगाया था।
मानसिक रोगी करते हैं इस तरह से सुसाइड
विशेषज्ञों का कहना है कि सुसाइड का यह तरीका मानसिक रोगी अपनाते हैं। आत्महत्या के दौरान ठीक से कुछ याद नहीं रहता है। सामान्य व्यक्ति इतना समय सुसाइड करने के लिए नहीं लेता है। जानकारों के मुताबिक 40 फुट की ऊंचाई तक चढ़ने के लिए न केवल व्यक्ति एक्सपर्ट होना चाहिए, बल्कि सुसाइड करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार भी होना चाहिए।