Una में मेलों और उत्सव को लेकर स्थानीय अवकाश घोषित, यहां देखें पूरा शैड्यूल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:34 PM (IST)

ऊना: जिला प्रशासन ऊना ने जिले में विभिन्न मेलों और उत्सवों के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। यह अवकाश संबंधित उपमंडलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ही प्रभावी रहेंगे। प्रशासन ने मेलों की परंपरा और जनसहभागिता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। डीसी ऊना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार उपमंडल गगरेट के अंतर्गत 26 अप्रैल को शिववाड़ी मेले के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक महत्व को लेकर क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है।
इसी प्रकार उपमंडल हरोली के अंतर्गत 28 अप्रैल को हरोली उत्सव के चलते स्थानीय अवकाश रहेगा। हरोली उत्सव क्षेत्र की परंपराओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और स्थानीय सहभागिता का प्रतीक माना जाता है। वहीं उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत 6 जून को पिपलू मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह मेला गर्मी के मौसम में सजीवता और उमंग भरने वाला आयोजन माना जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।
इसके अतिरिक्त जिला ऊना के उपमंडल ऊना और अंब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों के लिए भी मेलों या अन्य स्थानीय आयोजनों के अवसर पर अवकाश की अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी अवकाश की जानकारी समय रहते अधिसूचित कर दी जाएगी ताकि स्कूल, कार्यालयों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला प्रशासन ने संबंधित उपमंडलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन आयोजनों के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here