Kullu: जंगल में नेपाली ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 01:27 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस थाना ब्रौ के तहत पोशना जंगल में एक नेपाली ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पनाशा निवासी काहन सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में एक नेपाली ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारा। इस दौरान वहां मौजूद नेपाली लोगों ने शव की शिनाख्त से इंकार किया।

पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव काे निरमंड अस्पताल ले गई तो वहां 3 नेपाली काली बहादुर मल्ल, पुष्प राज पुन और वीरेंद्र डांगी पहुंचे, जिन्होंने शव की पहचान की। काली बहादुर मल्ल ने बताया कि मृतक उसकी बहन का पति है। इन्होंने घटना पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। मृतक की पहचान करने वाले नेपाली रामपुर में रहते हैं। मृतक की पहचान दलीप सिंह (45) निवासी छत्तेश्वरी ओड़ा नंबर 2 जिला सलयान आंचल रावती नेपाल के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News