गोविंद सागर झील गम्भोरला ट्रसल के पास वाटर स्पोर्ट्स का सफल ट्रायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 03:33 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग के अंतर्गत गोविंद सागर टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से एक दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सदर बिलासपुर सुभाष गौतम एवं हिमाचल प्रदेश कायकिग एंड कनोइंग एसोसिएशन के राज्य सचिव इशान अख्तर ने विशेष रूप से शिरकत की। गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों सराज अख्तर, निर्मला राजपूत, समरजीत इत्यादि ने मुख्य अतिथि एसडीएम सुभाष गौतम को हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शॉल देकर सम्मानित किया। 

गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों सराज अख्तर एवं निर्मला राजपूत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से एसोसिएशन गम्भोरला ट्रसल में पर्यटन को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में किरतपुर मनाली फोरलेन निर्माणाधीन पुल गम्भोरला ट्रसल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर,  हमीरपुर, शिमला, कुल्लू, ऊना, कांगड़ा, मंडी इत्यादि के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा इलाका व बिलासपुर वासियों ने एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर बिलासपुर सुभाष गौतम ने हरी झंडी दिखाकर वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट का शुभारंभ किया। 

मुख्य अतिथि सुभाष गौतम ने कहा कि आने वाले समय में किरतपुर मनाली फोरलेन निर्माणाधीन पुल के पास गम्भोरला ट्रसल पर्यटन हब के  रूप में विकसित हो सकता है। पर्यटन की दृष्टि से गम्भोरला ट्रसल उभारने के लिए यहां अपार संभावना है। उन्होंने गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स के सभी पदाधिकारियों की सराहना की कि जो इस इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कई वर्षों से प्रयासरत हैं। बिलासपुर वासियों एवं खिलाड़ियों ने फील फ्री कायक, ड्रैगन बोट, राफ्टिंग एवं पैडलबोट इत्यादि अन्य वाटर स्पोर्ट्स खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों क्षेत्रवासियों के लिए बिलासपुर धाम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लूहणु वाटर स्पोर्ट्स केंद्र के प्रभारी एवं वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक जमुना ठाकुर, बिंदिया चंदेल पूर्व जिला परिषद रामपाल धीमान, रतन धीमान, बिलासपुर जिला कायकिंग एड कनोइंग एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा, निशा देवी, नीलम ठाकुर, ठाकुर रजनी बाला, राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी कमल चंदेल, मोइन खान, सोलोनी, अक्षय इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News