सुजानपुर भाजपा के बूथ अध्यक्ष रहे सूबेदार रमेश चंद रांगड़ा कांग्रेस में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 07:32 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): सुजानपुर की ग्राम पंचायत जोल पलाही में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने 6 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टैंट देकर सम्मानित किया जबकि इसी कड़ी में 2 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक टैंट देकर समाजसेवा के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। इसी मौके पर उन्होंने महिला मंडल भवन का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। राणा की सेवा भावना व समाजसेवा से प्रेरित व उत्साहित होकर इस जनसभा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रहे सूबेदार रमेश चंद रांगड़ा व सूबेदार गुलेर ने बीजेपी को बाय-बाय करके कांग्रेस का हाथ थामा है। 
PunjabKesari

रमेश रांगड़ा ने इसलिए छोड़ी बीजेपी
रमेश रांगड़ा ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2012 से लेकर 2019 के लोकसभा चुनावों तक वह बीजेपी की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास व काम करते रहे लेकिन ठेकेदारों के बोलबाले में उन्हें लगातार अनदेखी का सामना करना पड़ा। वैसे भी अब आम आदमी का भरोसा झूठों व जुमलेबाजों की पार्टी बीजेपी से उठ चुका है। बीजेपी के राज में हर स्तर व हर वर्ग का लगातार अहित व अनदेखी हुई है, ऐसे में विधायक राणा की नीतियों व नीयत से प्रभावित होकर वह कांग्रेस पार्टी का दमान थाम रहे हैं और पार्टी की मजबूती के लिए राजेंद्र राणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए सुजानपुर में एक बार फिर बीजेपी को धूल चटाएंगे।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News