Hamirpur: सुजानपुर में 15 जनवरी को सेना दिवस समारोह, राज्यपाल सहित ये बड़ी हस्तियां हाेंगी शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 07:15 PM (IST)
हमीरपुर/सुजानपुर: सुजानपुर का ऐतिहासिक चाैगान 15 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य सेना दिवस समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सहित देश की कई नामी हस्तियां 14 जनवरी की शाम को ही हमीरपुर पहुंच जाएंगी।
जयराम ठाकुर करेंगे समारोह की अध्यक्षता
ट्रस्ट के संस्थापक और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा सांझा करते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे। वहीं, प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल का आधिकारिक टूअर प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है।
पहली बार हिमाचल आएंगे महाराणा प्रताप के वंशज
राजेंद्र राणा ने बताया कि इस बार का सेना दिवस समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। कार्यक्रम में स्पैशल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल होंगे। यह उनका पहला हिमाचल प्रवास होगा, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और मेजर जनरल बीएस जसवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच सांझा करेंगे। ये सभी अतिथि 14 जनवरी की शाम तक हमीरपुर पहुंच जाएंगे।
जनता और पूर्व सैनिकों में भारी उत्साह
राजेंद्र राणा ने कहा कि 15 जनवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में होने वाला यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि देशभक्ति का एक महाकुंभ होगा। आयोजन को लेकर पूर्व सैनिकों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और आम जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुजानपुर में बन रहा यह सकारात्मक माहौल इस बात का संकेत है कि यह समारोह सैनिक सम्मान और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरेगा।

