Solan: मछली पकड़ने गए व्यक्ति की ऐसे हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:24 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): गंबरपुल में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। मृतक शेर सिंह राणा के भाई प्रताप राणा पुत्र वीर सिंह राणा ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि टेक बहादुर नामक व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि उसके भाई शेर सिंह राणा को गंबरपुल खड्ड नजदीक धार सेरी गांव में बिजली का करंट लग गया है। सूचना मिलते ही वह गंबरपुल खड्ड पहुंचा, जहां पर उसके भाई शेर सिंह राणा का शव नदी के किनारे पड़ा हुआ था। शिकायतकर्त्ता ने कहा कि टेक बहादुर ने उसे बताया कि वह शेर सिंह राणा, युवराज व प्रेम चंद के साथ मछलियां पकड़ने गंबर पुल खड्ड में गये थे तथा धारसेरी गांव से एक व्यक्ति के घर से खड्ड में करंट के लिए बिजली की तार जोड़ी थी।

मछलियां पकड़ने के उपरांत शेर सिंह राणा बिजली की तार को समेटने लगा। इसी दौरान तार कटी होने के कारण शेर सिंह राणा को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेम सिंह, युवराज व टेक बहादुर ने उतावलेपन के कारण उसके भाई शेर सिंह राणा का जीवन संकट में पड़ गया। पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी मेहर पंवर ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News