Solan: पुलिस ने पकड़ी ट्रक से 200 पेटी शराब, अर्की पहुंचानी थी खेप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:49 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): छावनी के साथ लगती शडियाना पंचायत के गांव उपरली थड़ी में एक ट्रक से शराब की खेप बरामद की गई है। पुलिस चौकी सुबाथू को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। मौके पर जब उक्त ट्रक को जांच के लिए रोका तो उसमें 200 पेटी शराब (ओल्ड मोंक) बरामद की गई। जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी उपरोक्त शराब को सोलन से खरीद कर लाया था और अर्की पहुंचाना था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक चेतराम निवासी गांव घर्टगाड डा. चनोन तह. बंजार जिला कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News