Solan: 3.04 करोड़ का कर्ज न चुकाने के आरोपी का आत्मसमर्पण
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:02 PM (IST)
सुबाथू (निखिल): दी सुबाथू अर्बन गैर-कृषक ऋण व बचत सहकारी सभा में ऋण न चुकाने के मामले में पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग के पुत्र मनन गर्ग ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मनन गर्ग पर 3.04 करोड़ का बकाया होने का आरोप है। मनन के विरुद्ध 3 अक्तूबर को गिरफ्तारी के आदेश जारी हुए थे। रिकवरी को लेकर सभा के सदस्यों द्वारा सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय सोलन में 25 दिनों से धरना दिया जा रहा है। बीते दिनों सभा के सदस्यों ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी।
सभा के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने कहा कि मनन गर्ग पर 2 अलग-अलग कर्ज बकाया हैं। दूसरे मामले में बकाया राशि 4.98 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कर्जदारों ने करोड़ों रुपए का इस्तेमाल किस क्षेत्र में किया है, इसकी जांच होनी चाहिए। सभा में निवेशकों के 22 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी सभाएं जिला सोलन गिरीश नड्डा ने बताया कि आरोपी मनन गर्ग ने आत्मसमर्पण कर दिया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

