कृषि विश्वविद्यालय में बढ़ाई फीस का अनोखा विरोध, काले कपड़े पहनकर कक्षा में पहुंचे विद्यार्थी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 08:09 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में फीस कम किए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने अनूठे ढंग से विरोध जताया। सभी विद्यार्थी काले कपड़े पहन कर कक्षाओं में पहुंचे। कृषि विश्वविद्यालय में अत्यधिक फीस लिए जाने का विरोध छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा किया जा रहा है। संगठन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ई-मेल अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत छात्रों ने करीब 350 ई-मेल भेजकर अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार के समक्ष रखा है। गत कई दिनों से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग ढंग से विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके तहत अब छात्र-छात्राओं ने काले कपड़े पहनकर और बाजुओं पर काले रिबन बांध कर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ली जा अत्यधिक फीस पर अपना रोष जताया। 
PunjabKesari

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कृषि शिक्षा इस कदर महंगी है कि यहां पर पढ़ रहे बहुत से विद्यार्थियों को कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। एक तरफ हिमाचल प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय जहां सिर्फ लगभग 2 लाख रुपए तक ही है, वहीं दूसरी ओर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में सैल्फ फाइनांस सीट पर पढ़ रहे छात्र को लगभग 2 से 2.5 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ता है। एक सरकारी विश्वविद्यालय होने के बावजूद भी 40 प्रतिशत से भी अधिक सैल्फ फाइनांस सीटों का होना कहीं न कहीं प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों पर बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है।

पिछले महीने ही विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में एक ज्ञापन सौंपा था परंतु परंतु आज तक उस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है । अभाविप कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई ने प्रशासन और प्रदेश सरकार दोनों से अपनी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और की  सैल्फ फाइनांस सीट की फीस को शीघ्र घटाने की मांग की है और साथ ही उन्होंने चेताया है कि अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो भविष्य में एबीवीपी द्वारा इस आन्दोलन को और ज़्यादा गति देनी पड़ेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News