JEE मेन परीक्षा में छाए विद्यार्थी, जानिए कितने मिले MARKS

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 12:39 PM (IST)

नगरोटा बगवां (सभ्रवाल): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी द्वारा शनिवार को जारी किए गए ज्वाइंट एंटै्रंस एग्जाम (जे.ई.ई.) मेन के रिजल्ट में नगरोटा बगवां की जैनिसिस के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नगरोटा और योल के 5 प्रशिक्षुओं मयंक चौधरी, वैशाली, अभय, प्रांजय कुमार साहु और हर्ष राणा ने कामयाबी हासिल करते हुए देशभर में जगह बनाई है।
PunjabKesari

मयंक चौधरी ने जे.ई.ई. मेन में 96.34 परसेंट हासिल किए हैं। वहीं वैशाली गुप्ता ने 90.06 और अभय ने 83.33 हासिल किए। बच्चों ने इसका सारा श्रेय अपने प्रशिक्षकों व संस्थान को दिया। जैनिसिस के संचालक डा. छवि कश्यप ने बच्चों, प्रशिक्षकों व प्रशासनिक स्टाफ को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News