Result: SOS 12वीं कक्षा का परिणाम घो​षित, जानिए कितने प्रतिशत विद्या​र्थी हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 06:06 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2024 में संचालित करवाई गई जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि कुल 8235 परीक्षार्थियों में से 4369 पास, 40 फेल, री-अपीयर 3417, आरएलई 320, आरएलएफ 0, आरएलडी 80, पीआरएस 9, पीआरसी 16 रहे हैं। पास प्रतिशतता 53.05 रही है। उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी केवल अपने संबंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया से 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है या श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी। राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत उत्तीर्ण घोषित हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के उद्देश्य से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की प्रतियां डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News