हमीरपुर के बड़ू पॉलीटैक्नीक कॉलेज में छात्र की रैगिंग, FIR दर्ज (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 12:36 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर के बड़ू में स्थित बहुतकनीकी संस्थान में मैकेनिकल के तीसरे वर्ष के छात्र द्वारा पहले वर्ष के छात्र की रैगिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संस्थान के प्राचार्य दिनेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके अनुसार संस्थान के बाहर एक निजी पी.जी. में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र द्वारा पहले वर्ष के छात्र की रैगिंग लेने की शिकायत उन्हें मिली है। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा की गई शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए एच.पी. संस्थान एक्ट (रैगिंग) की धारा 3 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाहर के दोस्तों को बुलाकर करता छात्र की रैगिंग

जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र मंडी जिला से संबंधित है तथा वह अपने बाहर के कुछ दोस्तों को पी.जी. में बुलाकर पहले साल के छात्र की रैगिंग करता था। वहीं पीड़ित छात्र ने अभिभावकों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी, जिस पर उन्होंने कॉलेज में उक्त घटना की शिकायत की। वहीं कॉलेज की एंटी रैगिंग समिति ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। डी.एस.पी. हितेश लखनपाल ने बताया कि उक्त मामले में कॉलेज के प्रिंसीपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News