Himachal: CM सुक्खू की अगुवाई में हमीरपुर में मेगा वॉकथॉन, नशे के खिलाफ भरी हुंकार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:17 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में नशे के विरुद्ध छेड़ी गई जंग को एक नया आयाम देते हुए, राज्य सरकार ने मंगलवार को एक भव्य मेगा वॉकथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस पहल का नेतृत्व किया, जिसमें समाज के हर वर्ग से आए सैंकड़ों नागरिकों ने नशाखोरी को जड़ से मिटाने के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाए।
सुबह के समय, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में पहुंचकर इस ऐतिहासिक पदयात्रा का शुभ आरंभ किया। इस अवसर पर, उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को जीवन भर मादक पदार्थों से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाई, जो राज्य को 'चिट्टा' मुक्त बनाने के अभियान का मुख्य संदेश था।
इस पदयात्रा के शुरू होने से पहले, हिमाचल प्रदेश पुलिस के विख्यात बैंड 'हार्मनी ऑफ पाइन्स' के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों में अद्भुत जोश और उत्साह का संचार किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में, यह विशाल वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से रवाना हुई। यह रैली नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए, अंततः दोसड़का में स्थित पुलिस मैदान पर पहुंची। पुलिस मैदान पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शामिल हुए सभी उत्साही प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनके इस प्रयास की सराहना की। यह आयोजन दिखाता है कि हिमाचल की सरकार और जनता दोनों ही नशा-मुक्त भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

