सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सामाजिक संगठनों का धरना जारी, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 06:33 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल के सिविल अस्पताल में 6 साल से अल्ट्रासाऊंड मशीन बंद होने के मामले में सामाजिक संगठन दूसरे दिन भी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे रहे। सीएमओ संजीव सहगल ने धरने पर बैठे लोगों से देर रात बातचीत की लेकिन वे रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती करने पर अड़े रहे। बता दें कि सिविल अस्पताल में 4 विधानसभा क्षेत्र सहित उत्तराखंड व हरियाणा राज्य के लोग उपचार के लिए आते हैं। यहां प्रतिदिन 600 से अधिक ओपीडी होती है। इनमें गर्भवती महिलाओं की संख्या भी काफी होती है लेकिन अस्पताल में पिछले 6 वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है। इस कारण अल्ट्रासाऊंड मशीन बंद पड़ी है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को मजबूरन निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाऊंड करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
रेडियोलॉजिस्ट के तैनाती की मांग को लेकर सामाजिक संस्थाओ के सदस्य धरने पर बैठे हैं। बहाती युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सुशील तोमर, नरेन्द्र पाल, हंसराज चौधरी, संदीप चौधरी, महेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, अजय चौधरी, गौरखनाथ, शेर सिंह, सतवीर सिंह, श्रवण कुमार, प्रदीप चौधरी, कमल कुमार व रविन्द्र चौधरी ने बताया की जब तक सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में खाली पड़े रेडियोलॉजिस्ट के पद को लेकर उच्च अधिकारी व सरकार को कई बार लिखित रूप में भेज चुके हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here