Bilaspur: 54 वर्षीय गृह रक्षक की ऐसे हुई मौत, जानिए मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:46 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): झंडूता थाना में तैनात गृह रक्षक की गत रात को एम्स बिलासपुर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओंकार सिंह (54), निवासी गांव मेखवीं, डाकघर गेहड़वीं, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर, थाना झंडूता में गृह रक्षक तैनात था। गत शाम 5 बजे अपनी ड्यूटी से फारिग होकर अपने घर गया था। घर में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उसके परिजन उसे उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लेकर आए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया। थाना झंडूता पुलिस ने एम्स पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News