Mandi: क्या नशे ने ली योगेश की जान? बीच रास्ते में मिला शव, पहले से था चिट्टे का मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:23 PM (IST)

पंडोह (विशाल): द्रंग क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय योगेश की जान क्या चिट्टे की ओवरडोज के कारण हुई है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि योगेश चिट्टे का आदी था और उस पर पहले से ही चिट्टे को लेकर एक मामला भी दर्ज था। हालांकि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि बीते सोमवार की देर शाम को पंडोह के समीप एक संपर्क मार्ग पर योगेश का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम करीब सवा 7 बजे पंडोह के साथ लगते शिवाबदार कैंची मोड़ की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ मिला था। हटौण पंचायत के उपप्रधान नोख सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच पड़ताल की। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि उसे पंडोह में उसके किसी दोस्त ने ही छोड़ा था।
पुलिस पूछताछ में दोस्त ने बताया कि योगेश ने मनाली जाने की बात कही थी और उसने उसे पंडोह तक छोड़ा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक के खिलाफ चिट्टे को लेकर एक केस पहले से दर्ज है। पुलिस को प्रथम दृष्टता में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।