चुनावों के चलते पांवटा साहिब बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 11:08 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में चुनाव के चलते पावंटा पुलिस ने बॉर्डर एरिया पर सख्ती बढ़ा दी है। इस दौरान खुद डीएसपी पावंटा वीर बहादुर पूरी रात बॉर्डर पर तैनात रहे और आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर बोले के पड़ोसी राज्यों में चुनाव चल रहा है इसलिए बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बॉर्डर पर पूरी तरह से मुस्तैदी बरती गई है और सभी आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।