Shimla: पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही सरकार : सुक्खू
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 05:55 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम पहले से अप्रैल और मई के बीच पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाना चाहते हैं। हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि पंचायत चुनावों को टाला जाए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर सभी संदर्भ पक्षों से बातचीत कर रही है। इसके बाद शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने सोलन जिला के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि उनकी इस संदर्भ में स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से टैलीफोन पर बात हुई है तथा वह लगातार संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पहला काम अंदर फंसे लोगों को बचाने का है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मृतक परिजनों को तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा जिला प्रशासन को इस घटना की गहन जांच करने के आदेश दिए हैं।

