मंडी में पर्यटकों की दादागिरी, हुड़दंग करने से रोका तो तलवार से काट डाली युवक की उंगली
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 11:45 AM (IST)

मंडी : रात के लगभग 12 बजे थे। पंजाब के नंबर की एक कार रोटरी चाैक पर आकर रूकती है। उसमें से कुछ युवक हाथों में डंडे और तलवार लेकर उतरे और चाैक पर हुडदंग मचाना शुरू कर दिया। जब दो युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हुडदंग कर रहे एक युवक ने रोकने आए एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया। हमले को रोकने के लिए युवक ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो उसकी उंगलियां कट गई। वहीं दूसरा युवक भी हमले में घायल हुआ है। इसके बाद हुडदंग कर रहे सभी युवक वहां से फरार हो गए।
यहां देखें वीडियाे....
जानकारी के अनुसार, यहां पर शहर के भगवाहन मोहल्ला निवासी अनिल शर्मा और हितेश वैद्य रोटरी चाैक पर खड़े हुए थे। तभी वहां पंजाब नंबर की एक फाॅर्च्यूनर कार आई और उसमें से कुछ लोग हाथों में डंडे और तलवार लेकर सड़क पर उतरे और हुड़दंग मचाने लगे। अनिल और हितेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने इन पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार के हमले से अपना बचाव करने के लिए हाथ आगे किया तो तलवार से उसकी उंगली कट गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद फाॅर्च्यूनर कार में आए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल शर्मा को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सिटी चैकी मंडी की टीम ने रात को मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।