कालका-कसौली रोड पर हादसा, पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर (Video)
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 04:47 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): कालका-कसौली वाया जंगेसू रोड पर चंडीगढ़ से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में जहां गाड़ी को नुक्सान पहुंचा वहीं कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उक्त हादसा शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब हुआ है। उक्त हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया है।
यहां देखें वीडियो....
परवाणू कालका रोड हादसा:कार पर पत्थर गिरने का CCTV आया सामनेपरवाणू कालका रोड हादसा:कार पर पत्थर गिरने का CCTV आया सामने #Parwanoo #Solan #Kalka #CCTV #PunjabKesaPri
Posted by Punjab Kesari / Himachal on Saturday, July 9, 2022
पत्थर इतनी तेजी से गाड़ी के ऊपर गिरा, जिससे गाड़ी की छत फट गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में उस दौरान कोई मौजूद नहीं था। सभी यात्री होटल में ठहरे हुए थे अन्यथा हादसे का मंजर कुछ और हो सकता था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। प्रशासन ने पर्यटकों और लोगो से अपील की है कि बरसात के मौसम मे नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ गिर रहे हैं, ऐसे में अपना ध्यान रखें और गाड़ी पार्क करते समय जगह का सही चुनाव करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here